60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम दूधी लोधीपुरा की60 वर्षीय भूरी बाई पति देवीसिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई भूरीबाई के लड़के भारत ने बताया कि उसकी मां शनिवार से ही घर से पर नही आई थी आसपास काफी तलाशा लेकिन नहीं मिली रविवार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक शव तालाब में तैर रहा है मृत्यु का क्या कारण रहा अब मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।
Tags
dhar-nimad