बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
मुरैना (संजय दीक्षित) - मुरैना के पोरसा थाने के सामने कुछ बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। पोरसा कस्बे में थाने के सामने आज सुबह एक युवक पर बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया।रविवार की सुबह कुछ बदमाश दुकान पर उधार सिगरेट लेने के लिए गए तो दुकानदार ने उधार सिगरेट देने से मना कर दिया।जिस पर गुस्साए बदमाशों ने युवक पर ताबडतोड गोलियां चलाना शुरू कर दी। जिससे युवक के हाथ में गोली लग गयी और युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके पर हवाई फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक रोहित तोमर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Tags
murena