जौरा, कैलारस और देवगढ़ में दूध डेयरियों पर प्रशासन ने की छापामार कार्यवाही, दो टेंकर जप्त | Jora kelaras or devgad main doodh dairiyo pr prashasan ne ki chapamar karywahi

जौरा, कैलारस और देवगढ़ में दूध डेयरियों पर प्रशासन ने की छापामार कार्यवाही, दो टेंकर जप्त

जौरा, कैलारस और देवगढ़ में दूध डेयरियों पर प्रशासन ने की छापामार कार्यवाही, दो टेंकर जप्त

मुरैना (संजय दीक्षित) - खाद्य पदार्थों की मिलावट पर जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को जौरा, कैलारस में औचक निरीक्षण किया।इसके बाद देवगढ थाने में दो दुग्ध टेंकरों को रखवाकर सेम्पल लिए और जौरा कैलारस के चिलर सेंटरों पर छापामार कार्यवाही कर सेम्पल लिए गए। सूत्रों के मुताबिक महादेव का पुरा कैलारस में देवेन्द्र सिंह के चिलर सेंटर पर दूध का नमूना लेकर डेयरी शील्ड की गई। वहीं रिझोनी रोड कैलारस दूध का नमूना लेकर चिलर सेंटर सेवाराम गुर्जर को शील्ड किया गया, क्यों कि इसके पास लाइसेंस सिर्फ दुग्ध सप्लाई का था। श्याम डेयरी रिझोनी रोड कैलारस का दूध का नमूना लिया और लाइसेंस नहीं होने पर शील्ड की गई। जब देवेन्द्र धाकड रिझोनी रोड कैलारस पर डेयरी को चेक करने पहुंचे तो छापामार की सूचना मिलते ही बंद कर भाग गए।जब डेयरी संचालक से चाबी और  लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा गया तो संचालक  कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर पाया तो शील्ड की कार्यवाही की गई। जय दुर्गे डेयरी प्रो. विष्णु शर्मा पहाडगढ रोड कैलारस का दूध का नमूना लिया। लाइसेंस नहीं होने पर डेयरी शील्ड की गई। दिव्यांशी दुग्ध डेयरी पचबीघा स्टेशन रोड स्किम्द मिल्क का नमूना लिया और लाइसेंस नहीं होने पर शील्ड की कार्यवाही की गई। सिकरवार दुग्ध डेयरी पचबीघा स्टेशन रोड जौरा मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। पंचम सिंह धाकड देवगढ की डेयरी पर मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। वकील सिंह धाकड की दुग्ध डेयरी देवगढ पर भी मिश्रित दूध का नमूना लिया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जैन, अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी व थाना देवगढ़ का पुलिस बल और अनिल प्रताप सिंह परिहार सम्मलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News