अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई
अनूपपुर (अरविंद द्विवेदी) - जिले के कोतमा विधानसभा अंतर्गत बिजुरी थाना क्षेत्र के, केवई नदी गर्मी के दिनों में जीवन दायनी व शुद्ध जल देने वाली नदी के डोगरिया घाट से अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टरों को टालियों सहित, बिजुरी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा गस्ती के दौरान, मुखबिर की सूचना पर mp 18 aa 6921 के चालक आरोपी बिजय केवट, पिता गोरे लाल केवट उम्र 37 वर्ष निवासी डोगरिया और cg 16 D 3697 वाहन चालक सूरज सिंह गोड, पिता जय सिंह गोड उम्र 48 वर्ष निवासी मैन टोला थाना बिजुरी द्वारा अपने ट्रैक्टरों में अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। वहीं पिटपास रेत से संबंधित दस्तावेज मांगने पर, पेस ना किए जाने के कारण 53(1) धारा 5खनिज अधिनियम के अन्तर्गत कारवाई करते हुए दोनों टेक्टरो को पकड़ कर थाने में खड़ा कराकर, दोनों गाड़ियों को कार्यवाही हेतु सिविल न्यायालय कलेक्टर महोदय अनूपपुर को प्रस्तुत किए गए।
Tags
dhar-nimad