थाना सौंसर में 2 लाख 60 हजार रुपए की चोरी का मशरूफ का जप्त | Thana sosar main 2 lakh 60 hazar rupye ki chori ka mashruf ka jabt

थाना सौंसर में 2 लाख 60 हजार  रुपए की चोरी का मशरूफ का जप्त, दो शातिर नकाबजन गिरफ्तार

थाना सौंसर में 2 लाख 60 हजार  रुपए की चोरी का मशरूफ का जप्त

सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरियों के मद्देनजर संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था , जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं एसडीओपी सौंसर अभिलाष धारू के निर्देशन में थाना सौंसर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की चोरी का मशरूका बरामद करने में सफलता पाई।

पुलिस अधीक्षक मनोज राय के द्वारा शुक्रवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि थाना सौंसर में बीते दिनों कई नकाबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातें हुई है, इसमें अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपयों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उपरोक्त चोरी के संबंध में संलिप्त चोरों की पता साजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं एसडीओपी सौंसर अभिलाष धारू के निर्देशन में थाना प्रभारी सौंसर सियाराम सिंह गुर्जर द्वारा एक टीम का गठन कर संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए।

इसी दौरान पुलिस टीम को सूत्रों से थाना सौंसर क्षेत्र में हुई चोरी में संलिप्त चोरों की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर रेलवे स्टेशन सौंसर के पास से गोलू पिता प्यारेलाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 सिविल लाइंस सौंसर,  तथा शाम उर्फ जादूगर पिता मनोहर मनोटे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 सिविल लाइन सौसर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने के जेवरात, 3 एलईडी टीवी, एक सोनी कंपनी का लैपटॉप तथा दो मोटरसाइकिल जब तक की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शाम उर्फ जादूगर पूर्व में चोरी के अपराध में थाना चौरई में गिरफ्तार हुआ है। इसकी तस्दीक की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी में बताया गया कि दो लाख 60 हजार के चोरी के मशरूके में एक मंगलसूत्र,  एक अंगूठी, एक सोने के मनके करीबन ₹51000,  एक एलईडी टीवी सोनी कंपनी ₹40000, एक एलईडी टीवी एमआई कंपनी कीमत ₹40000, एक एलईडी टीवी वीवो कंपनी ₹38000, एक लैपटॉप सोनी कंपनी कीमत ₹30000,  दो मोटरसाइकिल हीरो हौंडा कंपनी ₹60000, एक गैस सिलेंडर 16 सो रुपए।

इस संपूर्ण कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर,  उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार सनोडिया, प्रधान आरक्षक होरीलाल पटेल, प्रकाश,  हनुमान सिंह,  ब्रजकिशोर, नीरज बघेल, प्रदीप बघेल,  दिनेश उईके समस्त टीम को सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post