सौसंर पुलिस की अवैध रेत को लेकर बड़ी कार्रवाई | Sousan police ki awedh ret ko lekar badi karywahi

सौसंर पुलिस की अवैध रेत को लेकर बड़ी कार्रवाई

https://youtu.be/4lPbWU08E7c

सौसर/बेरडी (प्रतीक अवस्थी) - ग्राम बेरडी बाजार चौक हनुमान मंदिर के सामने पकड़ा या अवैध रेत का ट्रैक्टर सभी ट्रैक्टर मालिकों तथा चालकों को बता दिया गया था, कि आज के बाद अवैध रेत का कारोबार बेरडी से नहीं होगा ,उसके बाद भी ट्रैक्टर मालिक विष्णु काकडे खेडी जसौदा अपनी दबंगता तथा सत्ताधारी  नेता वो के सरक्षन मे दंबगता दर्शाते हुए दिनदहाड़े अवैध रेत का का कारोबार सरेआम चला रहा था, ग्रामवासियों से थाना प्रभारी को फोन करके बुलाया गया ट्रैक्टर को सौंपा गया, सौसर पुलिस  खनिज अधिनियम एक्ट मामला बनाकर रेत से भरे ट्रैक्टर सौसर थाना जप्त कर लाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post