नगर पालिका ने की कडी कार्यवाही, पॉलिथीन जप्त कर लगाया जुर्माना | Nagar palika ne ki kadi karyawahi

नगर पालिका ने की कडी कार्यवाही, पॉलिथीन जप्त कर लगाया जुर्माना

नगर पालिका ने की कडी कार्यवाही, पॉलिथीन जप्त कर लगाया जुर्माना

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका मुख्य अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ,एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस मेहता के  निर्देशानुसार ने आज बुधवार इंडोरामा बाजार मे सप्ताहिक हाट में सब्जी मंडी में पॉलिथीन जप्त अभियान चलाया गया। पॉलिथीन जप्त कर आर्थिक दंड किया गया। पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में अमानक पॉलीथिन का प्रयोग ना करें ,इसकी समझाए  बार बार देने के बाद भी ,लोग समझने को तैयार नहीं।  कई महीनों से समझाया जा रहा है रहा है। दुकानदार सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज नगर पालिका के टीम प्रभारी प्रेम कुमार चौहान, दरोगा संजय खत्री रमेश शिरोमणि, बृज मोहन उपाध्याय, जांबाज राहुल कमल, द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। दुकानदारों को समझाइश भी दी गई, पॉलीथिन का प्रयोग न करें।

नगर पालिका ने की कडी कार्यवाही, पॉलिथीन जप्त कर लगाया जुर्माना

इस कार्रवाई में 1 किलो 200 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई एवं ₹1720 का जुर्माना किया गया। प्रभारी चौहान ने बतलाया यह अभियान सतत जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post