अंजड़ नगर में चलित झाकियों का कारवां निकला
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर में चलित झाकियों का कारवां निकला जिसमें नगर परिषद कर्मचारी संग और नगर के अनेक मंडलों ने चालित झकिया निकाली नगर के मुस्लिम युवा साथियों ने चाय पानी की सेवा देकर नगर में हिंदू मुस्लिम एकता कि मिसाल पेश की इस अवसर पर वहां पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजकीर खान साहब ने सभी लोगों का मुस्लिम समाज की ओर से स्वागत किया और शहर के सभी मुस्लिम भाइयों से भाईचारे से रहने की अपील की, शहर के नगर परिषद के सभी पदाधिकारी पार्षद कार्तिकेय चौहान के पी सिंह ठाकुर शरद ठाकुर साधु भाई पार्षद सालक राम भाई यादव सुनील भाई पाटीदार सूरज भाई पिपलिया विधायक प्रतिनिधि और समाजसेवी शेखर पाटनी जी मंसूरी जमात के सदर अफजल खान वसीम भाई सिराज भाई ट्रेलर और मुस्लिम समाज के अन्य लोग भी वहां पर मौजूद रहे सभी ने चली झांकियों का आनंद लिया और शहर में थाना प्रभारी गिरीश कुमार कवरेती जी एस आई कैलाश भाई गजेंद्र सिंह ठाकुर तथा पुलिस स्टाफ सभी ने शहर में रात्रि कालीन में झांकियों के साथ चलकर शांति पूर्व समारोह का समापन करवाया शहर वासियों ने पुलिस थाने के पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी सदस्य विजय भाई गनवानी राजेंद्र देवराय सतीश भाई परिहार सुनील भाई भावसार शकील मंसूरी हेमंत नजरिया तथा अन्य साथी उपस्थित।
Tags
badwani