नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा | Narmada nadi pr mortakka pul abhi nhi khulega

नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा

नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा

ओंकारेश्वर बांध से फिर छोड़ा जा रहा पानी से सातवे दिन भी आवाजाही बंद

ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश, पुल अभी नहीं खुलने की संभावना है

फिलहाल मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा

नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा

ओम्कारेश्वर (ललित दुबे) - ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण नर्मदा का रात्रि से फिर पानी बढ़ने लगा है इंदिरा सागर बांध के गेट खोलने से फिर बढ़ने लगा पानी मोरटक्का बारिश के बाद ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। जिससे विगत 6 दिनों से इंदौर इच्छापुर मार्ग स्थित नर्मदा पुल बंद था। जिसके बाद इंदौर खंडवा का सीधे संपर्क टूट गया था। शुक्रवार को अधिकारियों एवं इंजीनियरों की टीम ने पुल का निरीक्षण किया। जिसके ट्रायल के बाद एसडीएम श्रीमति ममता खेड़े ने बताया कि एमपीआरटीसी की टीम एवं इंजीनियरों के दल । उस पर हो रहे गड्डो का पेच वर्क करवाकर पुल को आवागमन के लिए खोले जाने की संभावना है। वहीं बांध से पानी का प्रेशर कम होने के बाद नर्मदा पुल से पानी करीब 15 फीट नीचे चले गया है। जिससे निचले क्षेत्र के ग्रमीणो ने राहत की सांस ली थी
इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261 .60 मीटर 12 गेट से 17340 क्यूमेक्स पानी बह रहा है 

नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा

ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 192 . 80 यहा  18 गेट से 16000 के क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है ओंकारेश्वर परियोजना से बिजली बनाने का कार्य भी बंद किया हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post