आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत पोषण थाली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आमला (रोहित दुबे) - सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आमला के अंतर्गत पोषण आहार सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वार्ड नम्बर 6 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्र.8/2 में पोषण थाली प्रतियोगिता का आयोजित किया गया ।जिसमें एस आर डांगे, बी ,ई,ई सुभाष गुजरकर बी,एस, एम द्वारा महिलाओ को टी एच आर से पोस्टिक रुचिकर व्यंजन बनाने की जानकारी दी गई। एवं सन्तुलित आहार का महत्व समझाया गया तथा हाट बाजार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा पोषण आहारों की प्रर्दशनी लगाकर महिलाओ को पोषण आहार की जानकारी दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बी एम ओ डॉ अशोक नरवरे ने बताया कि पोषण आहार सप्ताह के तहत विकासखण्ड के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों ,पंचायत भवनों में महिलाओं एवं किशोरियों की बैठक ली गई जिसमें उन्हें पोषण आहार के बारे जानकारियां दी गई साथ ही स्वास्थ शिविरों के आयोजन कर महिलाओ एवं किशोरियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।
Tags
dhar-nimad