आजाद शिक्षक संघ 7वें वेतनमान को लेकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर निकालेगा रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आजाद षिक्षक संघ की बैठक रविवार को स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह हटिला ने की। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 7वें वेतनमान को लेकर संघ द्वारा 5 तिसंबर को षिक्षक दिवस पर डीआरपी लाइ्र्रन अंबेडकर पार्क से रैली निकाली जाएगी, जो राजगढ़ नाका होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय दोपहर 2 बजे पहुंचकर यहां प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान षिक्षकों की स्थानीय समस्याओं को लेकर भी एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में आजाद षिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीवानसिंह भूरिया, कांतिलाल मेड़ा, जवानसिंह बारिया, सुवाल बारिया, प्रवीण पणदा, बहादुरसिंह वसुनिया, लक्ष्मणसिंह चावड़ा, दीवानसिंह सिंगाड़, दिनेष राठौड़, मुनसिंह सिंगाड़, मुकेश भाबर आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua