29 सितंबर को 29वां विशाल चल समारोह निकाला जाएगा | 29 november ko 29 va vishaal chal samaroh nikala jaega

29 सितंबर को 29वां विशाल चल समारोह निकाला जाएगा

29 सितंबर को 29वां विशाल चल समारोह निकाला जाएगा

टिक-टॉफ फेम ट्विनस चिंकी-मिंकी रहेगी मुख्य आकर्षण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा इस वर्ष 29वां विषाल चल समारोह का आयोजन शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पर 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शहर के बस स्टेंड के पीछे एम-2 रेस्टोरेंट से निकाला जाएगा, जो इस बार 24 से अधिक आकर्षणों से भरपूर रहेगा। मुख्य आकर्षण सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में प्रस्तुति दे चुकी युवा दिलों की धड़कन टिक-टॉक फेम ट्विनस चिंकी-मिंकी रहेगी। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत इस बार माताजी की प्रतिमा भी मिट्टी से बनी रहेगी। 

यह जानकारी श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका के वरिष्ठ संरक्षक शैलेष दुबे द्वारा स्थानीय राजगढ़ नाका स्थित पार्क में 25 सितंबर, बुधवार को दोपहर 2.30 बजे आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। श्री दुबे ने आगे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजगढ़ नाका का विशाल चल समारोह देश की संस्कृति एवं सभ्यता से परिपूर्ण रहेगां। मां अम्बेजी की सुंदर प्रतिमा मिट्टी से बनी पष्चिम बंगाल से तैयार कर बुलवाई जाएगी। उन्हांने बताया कि इस वर्ष बारिश के कारण एवं त्यौहारो में व्यस्तता के चलते समिति की प्रतिवर्षानुसार होने वाली समय पूर्व तैयारियां की बैठके एवं आवष्यक कार्यक्रम नहीं हो पाए, लेकिन इसका चल समारोह के उत्साह और उल्लास में कोई असर नहीं आने दिया जाएगा, चूंकि 29 सितंबर रविवार को हाट बाजार होने से चल समारोह को देखने के लिए आसपास के अंचलों के ग्रामीणजनों की संख्या अधिक रहने के साथ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अवकाष होने से इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे। श्री दुबे ने बताया कि चल समारोह में प्रतिवर्ष समिति से जुड़े 800 से अधिक सदस्य सहयोग प्रदान करते है।

गंगूजी महाराज एवं दयारामजी महराज प्रदान करेंगे आशर्वाद

चल समारोह में आशीर्वाद वचन हेतु बस स्टेंड के मंच पर पिपलुखंदा के संत दयाराम दासजी महाराज एवं गुजरात के देहदा से गंगूजी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अतिथियों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा के प्रदेष पदाधिकारी रमेश मेंदोला, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार सहित थांदला एवं पेटलावद विधायक वीरसिंह भूरिया तथा वालसिंह मेड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।

पूरे उत्साह के साथ निकलेगा चल समारोह

समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माताजी का यह विषाल चल समारोह पूरे उत्साह और उल्लास के साथ ही निकाला जाएगा। चल समारोह बस स्टेंड से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए देर शाम राजगढ़ नाका पहुंचेगा, जहां बगीचे के प्रांगण में माताजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी एवं नवरात्रि के दौरान गरबा प्रांगण पर गरबां का भी शानदार आयोजन होगा। श्री शर्मा ने आगे बताया कि हरियाणा से दल बुलवाने हेतु भी संपर्क किया जा रहा है।

ये रहेंगे आकर्षण

समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय शाह ने विशाल चल समारोह के आकर्षण बताए कि सबसे आगे भगवान श्री गणेषजी के प्रतीक गजराज (हाथी), महांकाल फायरिंग मंडल उज्जैन द्वारा कड़ाबीन प्रदर्षन, गणतंत्र दिवस के अवसर पर देष की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड में प्रदर्शन कर वाहवाही लूटने वाले बाग के प्रसिद्ध दल द्वारा जनजातिय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति, देष के अनेक भागों में कला का प्रर्षन कर चुके अमरावती के सुप्रसिद्ध नर्तक दल द्वारा गौंडी डडार नृत्य की लाजवाब प्रस्तुति, पंजाब के भटिण्डा से आ रहे युवा दिलों की धड़कन बेग पाइपर बैंड, राजस्थान की बालिकाओं द्वारा अखाड़े की क्रेन पर हैरत अंगेज प्रस्तुति, इंडिया गॉट टेलेंट फेम उडि़सा का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट अपने हैरत अंगेज प्रदर्षन के साथ, जी टीवी पर प्रसारित डांस इंडिया डांस में अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर देने वाले दिव्यांग कमलेष पटेल की शानदार प्रस्तुति, मुख्य आकर्षण सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में प्रस्तुति दे चुकी युवा दिलों की धड़कन टिक-टॉक फेम ट्विनस चिंकी-मिंकी, देष-विदेष में अपनी कला के प्रदर्षन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका मणिपुर का लोक नर्तक दल, केरल के प्रसिद्ध भगवान के विभिन्न रूप बनकर दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति, आदिवासी गीतों को लोकप्रिय बनाने वाले सर्वप्रथम गायक आनंदीलाल भावेल अपने प्रसिद्ध गीत ‘सायकल ये सायकल … मेरा सोना री सायकल …. की प्रस्तुति, मप्र में अभिनदंन के नाम से प्रसिद्ध कलाकार, झाबुआ की जानी-मानी संस्था लोक रंग के कलाकारों द्वारा विषेष रूप से चल समारोह के लिए तैयार की मनमोहक प्रस्तुति, जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर की छात्राओं द्वारा प्रसिद्ध गुजराती लोक नृत्य की लयबद्ध प्रस्तुति, आदिवासी गीतों के उभरते हुए लोक प्रिय गायक विजय डामोर की प्रस्तुति, त्रिवेणी परिवार झज्ञबुआ द्वारा प्रस्तुत जीवंत झांकी, संतो की विशेष सवारी के साथ माताजी की चित्ताकर्षक प्रतिमा दर्शनार्थियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगी। इस अवसर पर मित्र मंडल के अन्य सक्रिय सदस्यों में ईरशाद कुरैशी एवं सौरभ जायसवाल भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post