तीन शातिर बदमाशो को ग्रामीणो ने पकङ कर किया गंधवानी पुलिस के हवाले
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम जीराबाद मे तीन शातिर बदमाशो ने एक किराना दुकान से पेट्रोल लेकर भागे जहा पर ग्रामीणो ने बदमासो का पिछला कर गंधवानी मे दबोचा जहा पर तिनो बदमाशो को सहित मोटर साइकिल भी पुलिस चोकी पर लाए ओर गंधवानी पुलिस को सोपा।
बताया जा रहा हे के मोटर साइकिल Mp09QQ 6138 जो महेश साहू इन्दोर निवासी कि बताई जा रही हे। तीनो चोर सखाराम पिता पुनम सिंह ङेहरीपुरा तहं कुक्षी
हरिओम पिता कैशरसिंह निवासी झङदा तहसील कुक्षी । करण पिता हीरासिंह निवासी मालदा निवासी ङेहरी तहसील कुक्षी के हे । जो चोरी कि बाईक लेकर धार रोङ से आ रहे थे । थाना प्रभारी श्री सुर्यवूशी जी के निर्देशानुसार गंधवानी थाने पर तिनो बदमाशो को लाया गया पुलिस पुछताछ कर रही हे ।
Tags
dhar-nimad