22 सितंबर को जयस की तहसील ओर ग्रामीण स्तरीय नवीन कार्यकारिणी को लेकर बैठक
मनावर (पवन प्रजापत) - जय आदिवासी युवा शक्ति जयस की तहसील एवं ग्रामीण स्तरीय नवीन कार्यकारिणी बनाने हेतु दिनांक 22/09/19 को गोपालपुरा रोड डैम मनावर में बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दे प्रदेश सचिव गेंदालाल रंदा जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित होंगे बैठक के आयोजकl सुनील इसके पदम सामोद सुखदेव नरगेश बबलू दरबार विश्राम मौर्य कैलाश मंडलोई राजेंद्र मुजाल्दे वीरेन भिड़े मोहन दादा दीपक डावर प्रेम मौर्य आदिवासी रोहित आदिवासी अजय पटेल राजा वास्केल राकेश सुनील चौहान राकेश मेहरा सुनील अलावा हिमेश रवि वास्केल संपूर्ण टीम साधारण आमंत्रित है यह जानकारी सुनील इसके द्वारा दी गई।
Tags
dhar-nimad