महेश्वर पुलिस ने 22 हज़ार 300 रूपये की पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के महेश्वर स्थित मल्हारगंज बेडी पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 45 वर्षीय राकेश पिता मंसाराम गुर्जर के मकान से दबीज देकर करीब 22.300 रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब 60.260 मिलीलीटर पकड़ी है।
थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने बताया कि मल्हारगंज बेडी पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम पहुची। राकेश पिता मंसाराम गुर्जर के मकान में छानबीन करने पर मकान में अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब 60.260 मिलीलीटर को जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 22300 रुपये है। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि राजेंद्र जायसवाल उर्फ राजेंद्र सुपारी निवासी महेश्वर भी इस मामले में लिप्त हैं।
पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Tags
khargon