महेश्वर पुलिस ने 22 हज़ार 300 रूपये की पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब | Maheshwar police ne 22 hazar 300 rupye ki pakdi awesh angreji sharab

महेश्वर पुलिस ने 22 हज़ार 300 रूपये की पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब

महेश्वर पुलिस ने 22 हज़ार 300 रूपये की पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के महेश्वर स्थित मल्हारगंज बेडी पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 45 वर्षीय राकेश पिता मंसाराम गुर्जर के मकान से दबीज देकर करीब 22.300 रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब 60.260 मिलीलीटर पकड़ी है।

महेश्वर पुलिस ने 22 हज़ार 300 रूपये की पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब

थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने बताया कि मल्हारगंज बेडी पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की  मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम पहुची। राकेश पिता मंसाराम गुर्जर के मकान में छानबीन करने पर मकान में अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब 60.260 मिलीलीटर को जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 22300 रुपये है। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि राजेंद्र जायसवाल उर्फ राजेंद्र सुपारी निवासी महेश्वर भी इस मामले में लिप्त हैं।

पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post