उपस्वास्थ्य केंद्र बिरसा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया सेवा सप्ताह दिवस
मरीजों को किया गया फल व कपड़े वितरण
बालाघाट (टोपराम पटले) - बैहर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिनांक 14 सितंबर से 30 सितंबर तक सेवा सप्ताह पर्व मनाया जा रहा है, जिसके तत्वधान में आज दिनांक 16/09/2019 दिन सोमवार समय 10:00 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा अस्पताल में मुख्य अतिथि माननीय श्री भगतसिंह नेताम प्रदेश महामंत्री अ ज जा मोर्चा एवं पूर्व विधायक तथा माननीय श्रीमती अनुपमा नेताम जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट एवं सेवा सप्ताह पर्व प्रभारी के नेतृत्व में तथा महावीर इन्टरनेशनल नेत्र शिविर की सहभागिता में, संयुक्त दोनों मंडलों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बंधुओं के साथ मरीजों को फल एवं कपड़े भेंटकर जल्द से स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर चयनित नेत्र शिविर में उपस्थित होने वाले सदस्यों के साथ मिलकर महावीर स्वामी जी की प्रार्थना कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक भगत नेताम जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनूपमा नेताम जी, शिवादित्य नेताम, डॉक्टर मदन मेश्राम (बीएमओ) बिरसा लखन मरावी (सरपंच) बाकी गुड़ा अनिल जैन, सब्बू जायसवाल, जयपाल ब्रमहे, रमेश पिवहरे, सहबू सिंह मरावी, विजय वल्के, रैन सिंह नेताम, प्रकाश डहरवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad