प्रतिभा सम्मान व ट्रस्ट की बैठक कल 22 को कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली राठौर समाज की प्रतिभाएं होगी सम्मानित
ओम्कारेश्वर (ललित दुबे) - अखिल भारतीय राठौर समाज धर्मशाला ट्रस्ट, ओम्कारेश्वर द्वारा कल 22 सितंबर को कोठी ओम्कारेश्वर स्थित एक सामाजिक सभागार में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' व ट्रस्ट की बैठक रखी गई हैं, धर्मशाला ट्रस्ट के प्रवक्ता विजय राठौड़ कसरावद ने बताया कि प्रतिभा सम्मान हेतु इंदौर सम्भाग के समाज के पंजिकृत 234 कक्षा 10 वी व 12 वी के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। व धर्मशाला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप राठौड़ खरगोन ने बताया कि प्रतिभा सम्मान में उपस्थित मेधावी बच्चों में से लक्क़ी ड्रा द्वारा 8 बच्चों को 1-1 कलाई घड़ी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी | धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदप्रसाद राठौर खण्डवा, सचिव गेंदालाल राठौर सनावद, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र राठौर सनावद, निर्माण समिति अध्यक्ष जीएस राठौर इंदौर व उपाध्यक्ष चंद्रमोहन राठौर मुंदी, बी सी राठौर खण्डवा, सीताराम राठौड पलसूद, राजकुमार राठौड लुन्हेरा बुजुर्ग, रामकृष्ण राठौर इन्दोर सहित सभी न्यासी सदस्यों द्वारा समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं |
लक्क़ी ड्रा के आठ विजेताओं को मिलेगी कलाई घड़ी
प्रतिभा सम्मान में शामिल होने वाले पंजीकृत मेधावी विद्यार्थियों में से आठ बच्चों का चयन लक्क़ी ड्रा द्वारा किया जाएगा जिन्हें खरगोन ,सनावद नगर के समाजसेवीयो व निमाड़ राठौर रक्त समूह इंदौर द्वारा एक-एक ब्रांडेड कम्पनी की कलाई घड़ी देकर पुरस्कृत किया जाएगा |
राष्ट्रीय, प्रांतीय व जिला स्तर पर समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभायें भी होगी सम्मानित
खेल मंत्रालय भारत सरकार ,नई दिल्ली द्वारा 'खेलो इंडिया' में दस मीटर एयर रायफ़ल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता जोबट की कु याना राठौर के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल की हायर सेकेंडरी परीक्षा -2019 में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त इंदौर की कु मानसी राठौर (96.2%), खण्डवा जिला टॉपर कु साक्षी राठौर ( 94.4 %) व हाई स्कूल परीक्षा -2019 में प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त खण्डवा के प्रखर राठौर (98.4%), अलीराजपुर जिला टॉपर कु तन्वी राठौड उमराली (97%) को सम्मानित किया जाएगा|
Tags
khargon