स्थानांतरित होने पर विदाई समारोह का आयोजन
रायपुरिया (मनीष कुमट) - शुक्रवार को बालक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में संकुल रायपुरिया के सभी कर्मचारियों द्वारा अपने प्रिय प्राचार्य सुमंनकान्त वार्ष्णेय को आपके धार beo पद पर स्थानांतरित होने पर विदाई दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री वार्ष्णेय जी
विशेष अतिथि के रूप में brc श्री रायपुरिया जी
एवं अध्यक्ष के रूप में श्री अनिल जी मूथा पत्रकार महोदय उपस्तिथ थे। इसी अवसर पर कन्या प्राथमिक से सेवा निवर्त हुए श्री शशिकांत शर्मा तथा बालक प्राथमिक से स्थानंतिरत हुए श्री सुनील जी पटवा को भी शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गयी।
कायर्क्रम का संचालन श्री हेमंत जी शुक्ला ने किया
इस अवसर पर जन शिक्षक श्री रविन्द्र जी नागर
संकुल दायित्व प्रभारी श्री खुशालसिंह जी चौहान
प्रधान पाठक श्री लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार,श्री गंगाराम जी ओसारी, श्रीमति सुजाता मेहना।
श्री मुकेश जी पाटीदार, एवं संकुल के सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक उपस्तिथ थे।
सबने मिल कर सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर ओर फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री मंसूरी जी ने शुभकामना सन्देश प्रस्तुत कर सबकों शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का संचालन श्री हमेंत जी शुक्ला ने किया तथा आभार श्री गोपाल पुरोहित ने माना।
Tags
jhabua