मंदसौर में पिछले 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश
मंदसौर (सुनील माली) - मंदसौर में विगत 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश है एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए वह पशुपतिनाथ भगवान की अष्ट मुखी प्रतिमा पूर्णता जलमग्न हो गई तीनों हाल में पानी भरा हुआ है पशुपतिनाथ मंदिर के समीप नई पुलिया को पानी छू रहा है प्रबंधक राहुल रू नरवाल सहित प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है मंदिर की दानपेटी को मंदिर से हटाया गया वहीं दूसरी ओर गरोठ भानपुरा मैं भी जोरदार बारिश गांधी सागर मानव निर्मित झील मैं अत्यधिक पानी की आवक होने के कारण आज 19 ही गेट को खोला गया।