अनास नदी में डूबने वाले 2 युवा में से एक का शव मिला
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सोमवार को 4 स्थानिय युवा अनास नदी में नहाने गये थे। अधिक गहरे पानी में जाने से वे असंतुलित होकर बहने लगे और डूबने लगे। आसपास के लोगों ने दो को बचाया मगर दो और युवा को नहीं बचा पाये।
प्रसाशनिक अमला पूरी तरह जुट गया डुबे हुये दो युवको को ढून्ढने में मगर रात बीत गयी सफलता हासिल नही हो पाई।मंगलवार सुबह से बचावदल डूब गये दो युवको को ढून्ढ रहा था जिसमें शाम की 4:30 के करीब शिवा पिता प्रकास का शव प्राप्त हुया। शिवा के शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।