तेजाजी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
थांदला (कादर शेख) - साथियों माताओं बहनों प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी उत्सव बड़ी धूमधाम से तेजाजी मंदिर पर मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत दिनांक 7 सितंबर 2019 शनिवार नवमी को रात्रि जागरण व दिनांक 8 सितंबर 2019 रविवार दशमी को प्रातः 9:00 तेजाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा मंदिर से गाजे बाजे ताशे व प्रसिद्ध भजन गायक रामजी राठौड के भजनों के साथ निकाली जाएगी जो पूरे नगर में होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचेगी मंदिर पर तेजाजी महाराज की महाआरती उतारी जाएगी आरती के पश्चात जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई ताँतिया खोलने का कार्यक्रम किया जाएगा तथा दिनांक 9 सितंबर सोमवार ग्यारस को भी ताँतिया खोली जाएगी तथा शाम को तेजो उत्सव का समापन किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष रामचंद्र राठोड, सचिव लक्ष्मण राठोड पार्षद, कोषाध्यक्ष जमनालाल राठोड, कन्हैयालाल राठौड़ ,मांगीलाल राठौड़ ,नारायण राठोड, तेजमल राठोड गिरधारी राठोड जगमोहन सिंह राठौड़ डाया भाई बसंतीलाल एवं समस्त नवयुवक मंडल लगा हुआ है
Tags
jhabua

