विधायक डंडोतिया ने 2 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पानी की टँकी का किया भूमिपूजन
मुरैना (संजय दीक्षित) - दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने शनिवार की दोपहर करीब 02 करोड़ 03 लाख की लागत से जोहा में पानी की टँकी का भूमिपूजन किया हैं।पानी की टँकी बनने से ग्रामीणों को दूर दराज तक पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा।उन्हें घर पर ही नलों के द्वारा पानी की सप्लाई प्रदान की जाएगी।दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने बताया कि दिमनी विधानसभा में पेयजल की समस्या को देखते हुए विभिन्न गांवों में नल जल योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाएगा।जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी की किल्लत न उठानी पड़े।पानी की किल्लत को देखते हुए अन्य गांवों में पानी की टँकी की व्यवस्था भी जल्द ही करायी जाएगी।जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े और घर बैठे नल कनेक्शन के सहारे पानी की व्यवस्था मिल सके।मेरा दायित्व बनता हैं कि विधानसभा की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।ग्रामीणों की समस्या थी कि हर घर मे खेचू होना चाहिये।25 ग्राम पंचायतों में करीब 42 दिमनी विधानसभा में करीब 2 करोड़ की लागत से 42 टंकियों का निर्माण कराया जाएगा।दिमनी विधानसभा में इतनी बड़ी सौगात करीब 8 माह में लाकर दे दी हैं।बन्दूक के लाइसेन्स के लिए भी ग्रामीण करीब 25 जगह घूमता हैं तब कहीं जाकर लाइसेन्स को मंजूरी मिलती हैं।आज जोहां में करीब 2 करोड़ 3 लाख की लागत से नई टँकी का भूमि पूजन किया हैं अगर पैसों को ओर जरूरत पड़ी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।पानी की टँकी बनने से ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं।ग्रामीणों का कहना हैं कि पानी के लिए दर दर के लिए भटकना नही पड़ेगा और घर बैठे ही नल जल योजना में लाभ मिलेगा।इस योजना में रूपाहटी पंचायत के ग्राम सारसी, तुतवास पंचायत के भुआपुरा , बरेथा , बिरेरुआ, तरैनी, नावली सहित अन्य ग्रामीणों को नलजल योजना में लाभ मिलेगा।
Tags
murena