भुरु भाई को सेवा सप्ताह कार्यक्रम जिला सह प्रभारी नियुक्त
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - भारतीय जनता पार्टी मण्डल के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री सुरेश जी चौहान (भुरू भाई) को भारतीय जनता पार्टी ने झाबुआ जिले से सेवासप्ताह कार्यक्रम का सहप्रभारी बनाया गया है भुरु भाई को जिले का दायित्व मिलने पर कल्याणपुरा मण्डल के पदाधिकारीयो तथा समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला, संभागीय, प्रदेश तथा केंद्र का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता कीया है साथी ही सुरेश जी चौहान (भुरू भाई) के उज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की।
Tags
jhabua