लकड़ी की कीमत 15 करोड़ से अधिक जांच में आ सकते हैं कई तथ्य सामने | Lakdi ki kimat 15 crore se adhik jaanch main aa sakte hai kai tathy samne

लकड़ी की कीमत 15 करोड़ से अधिक जांच में आ सकते हैं कई तथ्य सामने 

लकड़ी की कीमत 15 करोड़ से अधिक जांच में आ सकते हैं कई तथ्य सामने

साबूदाने की थैलियों में छुपाकर ले जा रहे थे करोडों की चंदन की लकड़ी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - सोमवार राउ-खलघाट टोल पर इंदौर की  एक ट्रक में साबूदाने की बोरिया के नीचे छिपाकर लाल चंदन चेन्नई से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। जिसकी सूचना वन विभाग को मिली। टीम ने इंदौर से पीछा किया और ट्रक को राउ-खलघाट टोल पर धरदबोचा। ड्रायवर से बिल्टी मांगी तो उसने साबूदाने की बताई। टीम को सूचना पुख्ता थी,जिसके चलते जब साबूदाने की बोरियां हटाई तो नीचे करोडों की चंदन की लकडियां जमी थी। जिसकी बाजार में कीमत 10 से 15 करोड है,हालांकि अभी वजन नहीं होने से मूल्य का  सही आंकलन नहीं हो पाया है।

संयुक्त वन मंडल अधिकारी राकेश कुमार डामोर ने बताया कि इंदौर के इंटेलिजेंट ब्यूरो द्वारा ट्रक क्रमांक 61 सी 10 96 रोका गया है । ट्रक में लाल चंदन बताया जा रहा है वहीं तकरीबन इसकी लागत १५ करोड़ है तथा वजन 15 टन 530 किलो है। डामोर ने बताया कि ट्रक की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी इस को पकडऩे के लिए सेंट्रल एक्साइज एवं इंटेलिजेंट ब्यूरो वन विभाग की टीम लगी हुई थी। इस ट्रक में लाल चंदन के ऊपर आटे और साबूदाने की बोरियों से ढंका हुआ था । वाहन की  बिल्टी में साबूदाना और आटा चेन्नई से यूपी की ओर ले जाया जा रहा था , लेकिन इनके पीछे लकडी छुपाकर रखी गई थी। डामोर ने बताया कि ट्रक में सवार सुरेश कृष्णमूर्ति ,पालनमुदन  दोनों तमिलनाडु के र हने वाले है

करोड़ों रुपए में कीमत आंकी जा रही है दूसरे दिन मंगलवार एसटीएफ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की विवेचना शुरू की प्रथम दृष्टया विवेचना में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह का काम हो सकता है भाषा को लेकर पुलिस ने तमिलनाडु क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर भाषा जोकि ड्राइवर बोल रहे हैं उस भाषा को हिंदी में कन्वर्ट कर उनसे पूछताछ की अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी तमिलनाडु के निवासी है तथा यह माल का असली मालिक कौन है उसकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है निश्चित रूप से आगे और कई खुलासे होने की संभावना है

राष्ट्रीय स्तर पर तार जुड़े होने की संभावना

वन मंडल अधिकारी धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर इन सब लोगों के तार जुड़े होने की संभावना है अभी दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आगे पूछताछ जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post