नेशनल साइंस ओलम्पियाड 2019 अवार्ड में सेंट अर्नोलड विद्यालय मेघनगर का नाम रोशन
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - सेंट अर्नोल्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल मेघनगर के तीन विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन प्रतियोगिता मे भाग लेकर रैंक हासिल करने पर फाउंडेशन द्वारा मेडल एवं उपहार से पुरस्कृत किया । जिसमें उल्लेखनीय है संस्था की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 98वीं रेंक लाने पर ऐंजल जेम्स कक्षा 3 री को गोल्ड मेडल , नितेश शर्मा कक्षा 12वीं 226वी रेंक को सिल्वर मेडल एवं दिपांशु गर्ग कक्षा12वीं 149वी रेंक को ब्रोंझ मेडल मिला। साथ ही संस्था प्राचार्य फादर एंड्रूस लोबू को एजुकेशन ऑफ द ईयर एवं शिक्षक श्री जितेंद्र कैथवास को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
नेशनल साइंस ओलम्पियाड अवार्ड में सफलता प्राप्ति एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार की ओर सभी को शुभकामनाएं दी गयी।
Tags
jhabua