आपकी सरकार आपके द्वार, 15 सौ शिकायती आवेदन, 3 सौ का निराकरण
सरकार आपका द्वार खटखटा रही है - कलेक्टर श्री डाड
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मप्र शासन की महत्वपूर्ण शिकायत निवारण योजना आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम शनिवार को बड़वाह जनपद पंचायत के ग्राम कानापुर में सम्पन्न हुआ। खरगोन से जिला कलेक्टर श्री गोपाल चन्द्र डांड के नेतृत्व में बस से निकली जिला अधिकारीयो की टीम औचक निरीक्षण के लिये पहले ग्राम मोगावा पहुची जहा स्कूल आंगनवाड़ी व सोसायटी के निरीक्षण करने के बाद दोपहर कार्यक्रम स्थल कानापुर पहुचे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करीब 15 सौ शिकायती आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे करीब तीन सौ का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला जिला कलेक्टर गोपाल चन्द्र डांड एसपी सुनील पांडेय पीआरओ पुष्पेन्द्र वास्कले जिला सीईओ डीएस रणवा एसडीएम मिलिंद ढोके तहसीलदार रंजना पाटीदार सहित आला अधिकारियों ने शिरकत की। विधायक सचिन बिरला ने बताया कि करीब 15 सौ शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिसमे करीब तीन सौ आवेदनों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के 20 काउंटर लगाए गए थे। जिसमे सबसे ज्यादा शिकायते पीएम आवास व बीपीएल कार्ड, शौचालय तथा भू-अधिकार पुस्तिका के संबंध में प्राप्त हुई।
इस दौरान विधायक सहित अधिकारियों ने 5 ऋण पुस्तिकाएं कृषि विभाग द्वारा 17 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दो हितग्राहियों को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 3-3 लाख रूपए के ऋण और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्रायसिकल भी वितरित की गई।
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड,विधायक सचिन बिरला व एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए योजना के संबंध में शासन के स्पष्ट निर्देशों के बारे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलेक्टर श्री डांड ने कहा कि शिविर में हर संभव समस्या का निराकरण 24 घंटे में करने के प्रयास किए जाएंगे।
Tags
khargon