गणेश उत्सव मे कुर्सी दौड़ का आयोजन | Ganesh utsav main kursi dod ka ayojan

गणेश उत्सव मे कुर्सी दौड़ का आयोजन

गणेश उत्सव मे कुर्सी दौड़ का आयोजन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - धन्नड खुर्द वार्ड नंबर 02 अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल के गणेशोत्सव में कुर्सी दौड़ ,एवं गोटी चम्मच दौड का आयोजन कराया गया। छोटे छोटे बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर पवन राजपुत को पुरस्कार दिया गया।तथा गोटी चम्मच दौड में रोहित पटेल को 51 रुपये का इनाम दिया गया। उसकी बाद रविराज के द्वारा प्यारे प्यारे भजन के द्वारा भक्तजनो को झुमा दिया।आयोजन मे पियुष सोनार,अनिल मालवीय,सुजित परिहार,ओर शितल तोमर आदि आयोजन करता शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post