नगर सुरक्षा समिती की बैठक संपन्न | Nagar suraksha samiti ki bethak sampann

नगर सुरक्षा समिती की बैठक  संपन्न

नगर सुरक्षा समिती की बैठक  संपन्न

शांति व भाईचारे के साथ मनाये त्योहार - रज्जनसिंह गणावा

झकनावदा (राकेश लछेटा) - शनिवार शाम को शांति समिती की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा ने बैठक को सम्बोधित करते हुवे बताया की आगामी त्योहार तेजा दशमी, ढोल ग्यारस, मोहरम,अनन्त चौदस आदि त्योहार आ रहे है। उस पर हम सब मीलकर नगर में शांति बनाये रखने में मदद करे। वही प्रधान आरक्षक उमेंश पुरोहीत ने कहाॅ की सभी त्योहार शांति प्रिय तरीके से मने इस का अच्छे से ध्यान रखे। यदि कोई भी स्थान पर अशांति होने की सम्भावना हो तो हमें तुरन्त सुचना करे। और आप और हम मीलकर सभी त्योहारो में नगर सुरक्षा में हर सम्भव मदद के लिये तैनात रहे। इस अवसर पर न.सु.स.अध्यक्ष शांतिलाल कांसवा,मनीष कुमट,संजय व्यास,डाॅ.रमेंश सोलंकी,नरेन्द्र राठौड़,राकेश लछेटा,आसीफ खान,रतल चौधरी प्रवीण बैरागी,जीवन बैरागी,अजय राठौड़ सहीत चौकी स्टाप से एएसआई जवसिंह बिलवाल,हरिराम चौहान,पंकज राजावत,भुपेन्द्र जाट,अंकित उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post