15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 5 सितंबर गुरुवार थाना पीथमपुर पुलिस को मिली सफलता 15 साल से फरार थाना पीथमपुर के स्थाई वारंटी अमजद पिता मुजफ्फर मुसलमान निवासी करोंदिया चौपाटी जिला इंदौर को थाना पीथमपुर पुलिस की टीम थाना प्रभारी आनंद तिवारी साहब उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा साहब एवं आरक्षक आशीष पारीक द्वारा पकड़ा गया बाद न्यायालय धार पेश किया गया।
Tags
dhar-nimad