श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में संपन्न | Shri jain shwetambar social group fedration ki 12 vi rashtriy confrence

श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में संपन्न

श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में संपन्न

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पालरेचा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन, उज्जैन अध्यक्ष अशोक चत्तर, यात्रा संयोजक वचन बोहरा के नेतृत्व में पेटलावद, झकनावदा उज्जैन, बामनिया सहित कई गांव से पांच दिवसीय यात्रा में बस द्वारा नाकोडा तीर्थ के लिए पहुंचे। 

 उक्त यात्रा में जिले के पेटलावद, झकनावदा, बामनिया आदि कई जगह से उज्जैन फेडरेशन के 27 ग्रुपां के अध्यक्ष 225 सदस्यों के साथ नाकोडाजी तीर्थ पर पहुंचे। यहां श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के  तत्वाधान में  आयोजित 12 वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र से पहुंचे। 108 ग्रुपों के करीब 2500 लोग पहुंचे। वहां पर उनके द्वारा ग्रुपो में अपने-अपने कार्य एवं पोषक संबंधित कार्य द्वारा पेटलावद ग्रुप के अध्यक्ष राकेश पालरेचा, झकनावदा अध्यक्ष कांतिलाल कोटडिया, उज्जैन टीम के (झाबुआ) अध्यक्ष मनीष कुमट को कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों द्वारा प्रसंशा- पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post