श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष निवारण हेतु सत्यनारायण मंदिर में किया जा रहा श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का आयोजन | shrimad bhagwat mahapuran parayan ka ayojan

श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष निवारण हेतु सत्यनारायण मंदिर में किया जा रहा श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का आयोजन

श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष निवारण हेतु सत्यनारायण मंदिर में किया जा रहा श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का आयोजन

झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में 16 से 22 सितंबर तक पितृ कृपा प्राप्ति हेतु तथा पितृ दोष निवारण एवं वंश वृद्धि, व्यापार वृद्धि, विवाह में बाधा, घर में सुख-शांति हेतु आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला (एमए संस्कृत) के आचार्यत्व में एकादष विद्वान ब्राम्हणों द्वारा एकादष श्रीमद् भागवत महापुराण का परायण किया जा रहा है।

आचार्य जैमिनी शुक्ला ने बताया कि पितृ पक्ष में भागवत महापुराण वाचन के महत्व को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, इसे मात्र अनुभव किया जा सकता है। पं. जैमिनी शुक्ला ने बताया कि जो भी महानुभाव पितृ कृपा प्राप्ति हेतु तथा पितृ दोष निवारण एवं वंश वृद्धि, व्यापार वृद्धि, विवाह में बाधा, घर में सुख-शांति आदि हेतु यह श्रीमद् भागवत महापुराण का परायण करवाना चाहता, तो वह जैमिनी शुक्ला से संपर्क के साथ प्रत्यक्ष रूप से मंदिर में भी उनसे संपर्क कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post