मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 सितंबर बुधवार को झाबुआ में
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कामलनाथजी दिनांक 11 सितंबर बुधवार को झाबुआ के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पधार रहे हैं ! जिला काँग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवम प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कामलनाथजी 11 सितंबर को पूर्वाहन 10 .30 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11 .45 पर झाबुआ पहुँचेगे तथा 12.05 को स्थानिय कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे कार्यक्रम की रूपरेखा शासकीय स्तर पर तैयार की जा रही है जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी पूर्व सांसद कांतिलालजी भूरियाजी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुट गए हैं।
Tags
jhabua