मनावर विधायक ने 100 बिस्तरी शिविर अस्पताल की मान्यता देने को लेकर ज्ञापन सोपा
मनवार (पवन प्रजापत) - दिनांक 6 सितंबर 2019 को लोक एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्री माननीय तुलसी सिलावट जी से मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जी ने मुलाकात कर मनावर अस्पताल को पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में मिले 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के दूल्हे को क्षेत्र के लगभग 4 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए। पूर्ववर्ती केबिन निर्णय में संशोधित करते हुए मनावर अस्पताल को 100 बिस्तर सिविल अस्पताल की मान्यता देने और धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की बहुत कमी को देखते हुए। जिले के अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरस की पोस्ट करने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां की जल्द ही 547 सीटों पर डॉक्टरों के बैकलॉग पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसमें मनावर विधानसभा समेत पूरे धार जिले में रिक्त पड़े पदों पर ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरो को पोस्ट किया जाए।
Tags
dhar-nimad