यशवंत सागर डैम के खोले गए तीन गेट | Yashvant Sagar Dam Ke Khole Gaye 3 Gate

यशवंत सागर डैम के खोले गए तीन गेट


देपालपुर (दीपक सेन) - देपालपुर खतरे के निशान से ऊपर डैम, जलस्तर बढ़ने से डैम के खोले गए तीन गेट, प्रशासन ने आसपास के इलाकों में किया अलर्ट जारी, डैम का पानी छोड़ने से गंभीर नदी उफान पर है, बीते 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है कई रास्ते अभी तक बंद है कई रास्तों पर पानी भर चुका है, 24 घंटे में 3 इंच हुई बारिश, बारिश का दौर जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post