विक्रांत भुरिया पहुंचे कल्याणपुरा कहा नही छिना जायेगा किसका रोजगार
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - भाजपा की अयोध्या कहे जाने वाले कल्याणपुरा जहां से भाजपा ने हमेशा से सर्वाधिक मतों से जीत होसिल हुई हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद गुमानसिंह डामोर को यहां से भारी मतों से जीत हासिल हुई... मगर आज उस ही अयोध्या की कोई सुध लेने वाला तक नही है। विगत दिनों से प्रशासनिक अमले द्वारा अतिक्रमण मुहिम चलाने को लेकर कल्याणपुरावासियो मे अपने अशियाने टुटने को लेकर काफी परेशानी का माहौल था...आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को दुकाने तोडें की बात कही जा रही थी... लेकिन आज प्रशासनिक अमला कल्याणपुरा गरीबों के आशियाने तोडने पहुंच ही गया। मगर डाॅ विक्रांत भूरिया ने ये मुहिम चलने ही नही दी। मात्र व्यापारियों से दुकानों के आगे लगे टीन शेड हटवाए गए।
प्रशासनिक अमला अपने दल बल के साथ आज कल्याणपुरा अतिक्रमण मुहिम चलाने के लिए कल्याणपुरा पहुंचा... इस इन में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार... बडी संख्या में पुलिस बल पहुंचा... ताकि किसी भी प्रकार की कोताही होने पर डंडो का प्रयोग हो... पुरे कल्याणपुरा क्षेत्र में रहवासियों के चेहरों पर आशियाने टुटने को लेकर मायुसी छायी हुई थी। प्रशासनिक अमला रहवासियों के आशियाने व दुकाने तोडने की तैयारी मे था तभी वहां पुर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के पुत्र डाॅ विक्रांत भूरिया शेडो विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और प्रशासनिक अमले से लड झगड अतिक्रमण मुहिम रूकवाई। डाॅक्टर विक्रांत भूरिया का कहना था कि अगर गरीबों की रोजी रोटी छिन ली जायेगी तो वे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। गरीबों की रोजी रोटी को टुटने नही दिया जायेगा.... प्रशासनिक अमले को समझाईश देते हुए उन्होने अतिक्रम मुहिम को रूकवाया... और घर घर जाकर सभी को आश्वासन दिया कि अब किसी का आशियाना नही टुटेगा और न ही किसी की रोजी रोटी छिनी जायेगी। गरीबों के आशियाने नही टुटने पर कल्याणपुरा वासियों ने डाॅक्टर विक्रांत भूरिया के जय कार लगाए और उन्हे आर्शिवाद दिया।
बडी देरी के बाद क्षेत्रीय सांसद कल्याणपुरा अपने 5 सेे 10 कार्यक्रर्ताओं के साथ वहां पहुंचे। जिनके साथ न तो एक व्यापारी था और न ही कल्याणपुरा का कोई वरिष्ठ नागरिक... जो पहुंचे भी वो सिर्फ अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने वहां पहुंचे। 30 वर्षो से भाजपा को वोट देने वाले कल्याणपुरा वासियों को आज भाजपा ने किसी तरह से साथ नही दिया। क्षेत्रीय सासंद भी जब सब खत्म हो चुका था... लोगों के आशियाने टुटने से बच गए.. जब डाॅ विक्रांत ने प्रशानिक अमले से बात कर दुकाने नही तोडने और दुकानों के सामने टीन शेड हटाने की बात कर लीं उसके तक औपचारिकता निभाने पहुंचे।
Tags
jhabua

