बकरियो के लिए चारा काटने गए ग्रामीण की दूसरे दिन मिली मौत की सूचना | Bakriyo ke liye chara katne gaye garmin ki dusre din mili mout ki suchna

बकरियो के लिए चारा काटने गए ग्रामीण की दूसरे दिन मिली मौत की सूचना

बकरियो के लिए चारा काटने गए ग्रामीण की दूसरे दिन मिली मौत की सूचना

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के गुलझरा के रहने वाले राधेश्याम पिता नत्थू मानकर गुरुवार को बकरियों के लिए चारा लेने जा रहा हूं कह कर घर गए लेकिन घर नहीं लौटे पूरी रात परिजन तलाश करते रहे अंततः सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश हनुमान मंदिर के पीछे मिली है घटना की सूचना मिलते ही धामनोद थाने से उप निरीक्षक राजेंद्र भदौरिया सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह भाटी मौके पर पहुंचे तथा मृतक की शिनाख्त राधेश्याम पिता नत्थू मानकर के रूप में की प्रथम  दृष्टया विवेचना में यह बात सामने आई कि मृतक को जंगल में चारा काटने के दौरान सांप ने काट लिया  या हार्ट अटैक आया होगा बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भेजा  है मोत किन कारणों से हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post