आपरेशन प्रहार के तहत साढ़े 3 किलो 4 सौ ग्राम गांजे के साथ धराया एक आरोपी
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से लगी तहसील महेश्वर में पुलिस ने प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत मुखबीर की सूचना पर एक 35 वर्षीय आरोपी विनोद पिता रामचंद राठौड़ निवासी ग्राम आशापुर को 3 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। जप्त किये गये गांजे की बाजार मूल्य किमत 34 हजार रूपये बताई जा रही है। महेश्वर पुलिस को एक सप्ताह में दूसरी बार गांजे सहित आरोपी को पकड़ने ने कामयाबी मिली है।
थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विनोद पिता रामचंद राठौड़ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
एसडीओपी श्री मानसिंग ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत मण्डलेश्वर अनुभाग के अभी थानों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत कार्यवाही जारी है। जिसके तहत एक सप्ताह में दूसरी बार गांजा तस्करों पर यह कार्यवाही की गई है।
Tags
khargon
