विधायक ने बस वाले के खिलाफ इंदौर में कराया मुकदमा दर्ज | Vidhayak ne bus wale ke khilaf indore main karaya mukadma darj

नहीं बताया कि मैं धरमपुरी विधायक हूं बस वाले के खिलाफ इंदौर में करवाया मुकदमा दर्ज

विधायक ने बस वाले के खिलाफ इंदौर में कराया मुकदमा दर्ज

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा अपने सरल स्वभाव एवं उत्कृष्ट कार्य प्राणी के लिए जाने जाते हैं  ऐसा ही एक वाक्या उनके साथ शनिवार की रात हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार  भोपाल से वर्मा ट्रैवल्स बस में विधायक इंदौर आ रहे थे इस दौरान भोपाल से अहमदाबाद जा रही बस संचालक ने उन्हें  देर रात इंदौर के रेडीशन चौराहे पर उतारने के लिए कह दिया हालांकि विधायक  मेड़ा ने  अपना परिचय नहीं देते हुए बस वाले से कहा की  इस तरह से बीच रास्ते में महिला सवारियों और पढ़ने वाले बच्चों को उतारना ठीक नहीं लेकिन बस वाले ने एक नहीं सुनी और विधायक सहित अन्य लोगों को रेडीसन चौराहे पर उतार दिया

विधायक ने जताया आक्रोश बस वाले के खिलाफ  करवाया मुकदमा दर्ज

विधायक पाचीलाल  मेड़ा ने सवारियों को गंतव्य की बजाय रेडीसन चौराहे पर उतार देने के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए सीधे खजराना पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर खजराना थाना प्रभारी एवं सीएसपी पहुंचे विधायक ने बाद अपना परिचय दिया तथा कहा कि इस तरह बस वालों की मनमर्जी से आए दिन सवारियों के साथ लूटपाट और अन्य घटना होती है विधायक ने कहा कि संपन्न व्यक्ति तो रात में 200  रुपये टैक्सी का किराया देकर घर चले जाएगा लेकिन जिसके पास पैसे नहीं हो तो अपने घर तक कैसे जाएगा तत्काल विधायक के कहने पर खजराना पुलिस ने बस चालक परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

सामान्य बनकर यह देखना चाहता था कि लोगों के साथ बस वाले कैसा व्यवहार करते हैं

मीडिया ने जब विधायक मेड़ा से शनिवार निजी निवास पर प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान ये पूछा कि आपने अपना परिचय बस चालक परिचालक को क्यों नहीं दिया तो मेड़ा ने बताया कि मैं यह देखना चाह रहा था कि बस चालक परिचालक किस प्रकार से सवारियों के साथ व्यवहार करते हैं और उन्हें बीच रोड पर छोड़ देते हैं इस तरह बस चालकों परिचालकों की मनमर्जी को सुधारने के लिए उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाना जरूरी है

Post a Comment

Previous Post Next Post