रवि पटेल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल | Ravi patel bhajpa chhod congress main shamil

रवि पटेल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

रवि पटेल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के रवि पटेल भाजपा के सक्रिय सदस्यों में गिने जाते थे अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पटेल ने शनिवार दोपहर धरमपुरी विधायक पाची लाल मेड़ा और अन्य समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नीति और धरमपुरी विधायक  मेड़ा की कार्यशैली से प्रभावित है इसी को लेकर कांग्रेस में आए  है उनके कांग्रेसी  में आने पर  पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post