तालाब से युवक का शव मिला | talab se yuvak ka shav mila

तालाब से युवक का शव मिला

तालाब से युवक का शव मिला

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ शहर के बहादुर सागर तालाब में नरसिया के पास एक युवक का शव पानी में तैरते हुए पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। शव की पहचान झाबुआ की गोपाल कॉलोनी निवासी दीपक गामड़ के रूप में हुई है दीपक गामड़ झाबुआ के सौंदर्यश्री नामक कपड़े की दुकान पर काम  करता था तथा कल सुबह से लापता बताया जा रहा है पुलिस में मामले में मर्ग कायम कर दीपक गामड़ के मौत का कारणों की जांच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post