नर्मदा नदी का जलस्तर बड़ा, सारे स्नान घाट जलमग्न | narmada nadi ka jal star bada, sare snaan ghat jalmagn

नर्मदा नदी का जलस्तर बड़ा, सारे स्नान घाट जलमग्न


प्रशासन ने किया निचली बस्तियों को अलर्ट

खलघाट (मुकेश जाधव) - पूर्वी क्षेत्र में जोरदार मूसलाधार बारिश से तवा बरगी ओम्कारेश्वर इंदिरा सागर यह विशाल डेम पानी से लबालब होने से नर्मदा नदी में बांधो के गेट खोले गए है। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। खलघाट का पुराना ब्रिज मात्र 6 फिट के नीचे पानी बह रहा है। वही तट से लगे सभी शिवलयों के आस-पास पानी पहुँचने लगा है। तो वही इस पानी से सारे स्नान घाट जलमग्न हो चुके है। तट से लगे मोटर पम्प किसानों ने निकाल दिए है। जिससे पीने के पानी की व्यवस्था चरमरा सकती है। बढ़ते जलस्तर कि सूचना थाना धामनोद टीआई दिलीप सिंह चौधरी ने टीम को भेज कर बस्तियों में अलर्ट रहने को कहा गया है। तो वही संजय सेतु पुल से नर्मदा पर स्थित ब्रिज को सुंदरता के रूप में दिखाई दे रहा था। वही आने जाने वाले राहगीर मोबाईल पर अपनी सेल्फी लेते दिखाई दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post