श्वेताम्बर जैन समाज का विमलनाथ जैन मन्दिर में चल रहा पर्युषण पर्व
पर्युषण में मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव
बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बड़वाह में श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा चल रहे पर्युषण पर्व के दौरान विमलनाथ जैन मन्दिर में महावीर स्वामी का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंगलवार से लगातार पर्व के के दौरान अराधाना प्रवचन, पूजा, भक्ति के कल्पसूत्र वाचन मसा परम पूज्य शीलगुणा श्रीजी व श्रुतदर्शनाश्रीजी एवम पूज्य अंनत दर्शना श्रीजी द्वारा किया जा रहा था। जिनके सानिध्य में सभी श्रावक श्राविकाए धर्मअराधना शास्त्र वाचन,प्रतिक्रमण आदि धार्मिक कार्य सम्पन्न कर रहे थे।
शुक्रवार को कल्प सूत्र वाचन में भगवान महावीर स्वामी के जन्म का प्रसंग आने पर सभी समाजजनो ने विमलनाथ मन्दिर में धूमधाम से महावीर स्वामी का जन्मोउत्सव मनाया। भगवान महावीर स्वामी के जन्म का प्रसंग आयोजित होने पर विकास बसंतीलाल कंकूचौपडा ने राजा सिद्धार्थ एवं धर्मपत्नी दीपिका ने रानी त्रिशला के रूप में भगवान महावीर स्वामी के प्रसंग की प्रस्तुती दी। जैसे ही बाल महावीर का जन्म हुआ पूरा परिसर महावीर स्वामी के जयकारो से गूंज उठा।
राशि जैन सहित बालिकाओ ने 14 स्वप्न नृत्य लेकर नृत्य किया। भगवान महावीर स्वामी को पालना झुलाने की बोली बसंतीलाल कंकूचौपड़ा ने लगाई एवं पालना झुलाया। इस दौरान |अंत में श्रीजी की महाआरती भी की गई।
पर्युषण पर्व का समापन 3 सितंबर को होगा।
Tags
khargon