मासूम के सामने माँ ने फांसी लगा कर मौत को गले लगाया | Masoom ke samne maa ne fansi laga kr mout ko gale lagaya

मासूम के सामने माँ ने फांसी लगा कर मौत को गले लगाया


जुलवानिया (संजय सुरानिया) - मासूम की आंखों के सामने फांसी का फंदा डालकर मौत को मां ने गले लगाया, पति जुम्मे की नमाज अदा करने गया था पुलिस को मृतिका के कमरे से  सुसाइड नोट मिला है मृतिका गांव के उप सरपंच की बहू है।

शुक्रवार की दोपहर को जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए पति के जाते ही घर का दरवाजा बंद करके 5 साल के मासूम की आंखों के सामने नीलोफर पति फहीम खान 24 वर्षीय ने आत्महत्या कर ली नमाज अदा करने के बाद पति ने जब दरवाजा खटखटाया तब घर के अंदर मौजूद मासूम ने दरवाजा खोला, जिसके बाद पति  ने देखा कि  उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई है  उसे नीचे उतार कर तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने तलाश के दौरान मृतिका के कमरे से 2 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post