ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में पुलिस ने प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबीर की सूचना पर बडवाह के इकबाल चौक से 1 किलो 2 सौ ग्राम कलीदार गांजे के साथ एक आरोपी मासूम पिता मंजूर अली को पकड़ा है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बडवाह के मटन मार्केट निवासी आरोपी मासूम पिता मंजूर अली को इकबाल चौक पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये झोला लेकर खडा होने पर पुलिस टीम के एसआई दीपक यादव प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल चौहान,नितिन, जितेन्द्र व प्रवीण कार्लेकर ने घेराबंदी कर 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजे के साथपकड़ा है। जिसका बाजार मूल्य 24 हजार रुपये है, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना लिया है।
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में पुलिस ने प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबीर की सूचना पर बडवाह के इकबाल चौक से 1 किलो 2 सौ ग्राम कलीदार गांजे के साथ एक आरोपी मासूम पिता मंजूर अली को पकड़ा है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बडवाह के मटन मार्केट निवासी आरोपी मासूम पिता मंजूर अली को इकबाल चौक पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये झोला लेकर खडा होने पर पुलिस टीम के एसआई दीपक यादव प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल चौहान,नितिन, जितेन्द्र व प्रवीण कार्लेकर ने घेराबंदी कर 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजे के साथपकड़ा है। जिसका बाजार मूल्य 24 हजार रुपये है, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना लिया है।
Tags
khargon