शीतल जल सेवा शिविर का हुआ समापन | Sheetal jal seva shivir ka hua samapan

शीतल जल सेवा शिविर का हुआ समापन

शीतल जल सेवा शिविर का हुआ समापन

मुरैना (संजय दीक्षित) - अखिल विश्व गायत्री परिवार मुरैना के राजेन्द मोदी जी के सहयोग से हड़वासी युवा मंडल के द्वारा मुरैना रेल्वे स्टेशन  पर तीन महीने तक चलने बाली शीतल जल सेवा शिविर का रविवार को समापन किया गया । मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद मोदी का श्री फल शॉल के साथ सम्मान किया गया।मोदी ने कहा कि सेवा करने से मन को शांति  मिलती है। जल सेवा ही सबसे बड़ा पुन्य का काम है। कार्यक्रम का संचालन हड़वासी युवा मंडल के सचिव परीक्षत शर्मा द्वारा किया गया।जिसका आभार युवा मंडल के अध्यक्ष सहदेव शर्मा के द्वारा किया गया। सहयोग करने वाले सागर शर्मा, रामजीवन शर्मा, रामकुमार शर्मा (साटा), रामकुमार शर्मा शिक्षक हड़वासी, विनोद शर्मा, सहदेव शर्मा, प्रदीप शर्मा,आनंद डंडोतिया,सोवरन सगोरिया, कालीचरण शर्मा, गिर्राज मुद्गल, शिवराम शर्मा कसपुरा, जितेंद जोसी हड़वासी, राजाराम शर्मा शिक्षक हड़वासी , दिनेश सिकरौदा , बंटी शर्मा सिकरौदा सहित करीब 200 कार्यकर्ता शामिल हुये। इसके साथ ही पत्रकारों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में सह भोज के साथ ही समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post