1 किलो गेहूं की उपज में 900 लीटर पानी का होता है उपयोग - डॉक्टर सुधीर मोहन शर्मा | 1 kilo genhu ki upaj main 900 liter pani ka hota hai upyog

1 किलो गेहूं की उपज में 900 लीटर पानी का होता है उपयोग - डॉक्टर सुधीर मोहन शर्मा

1 किलो गेहूं की उपज में 900 लीटर पानी का होता है उपयोग - डॉक्टर सुधीर मोहन शर्मा

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - रोटरी क्लब अपना मेघनगर जनपद पंचायत मेघनगर व नगर परिषद मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में भूमि जल संग्रहण पर एक कार्यशाला का आयोजन मेघनगर के विकास वह मेघनगर की भूमि जल स्तर को अत्यधिक मात्रा में बढ़ाने के लिए होटल M3 पर किया गया जिसका नेतृत्व डॉक्टर सुधीर मोहन शर्मा भूमंडल वैज्ञानिक बैच 1986 वह वरिष्ठ रोटेरियन ने किया।

कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित जैन नगर परिषद वरिष्ठ पार्षद अनूप भंडारी, महिला शक्ति लीला देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जल संग्रहण कैसे और क्यों जरूरी है इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ सुधीर मोहन शर्मा ने झाबुआ जिले में कुल पानी की खपत जिसमें सिंचाई रोजमर्रा के कार्य व जल का संचय कहां कहां होता है की विस्तृत जानकारी दी साथी जल संबंधित सरकार की सभी नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए नल जल योजना की विस्तृत जानकारी व लाभ बताएं डॉक्टर शर्मा ने भूमि में छिपे खनिज व मिनरल के बारे में बताते हुए कहा जल के स्रोत और जल के स्रोतों के जलस्तर को कैसे बढ़ाया जाए और उनके विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बारे में बताते हुए जल की महत्वता व भूमिगत जल का स्तर बढ़ाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल का स्रोत बढ़ा सकते हैं डॉक्टर शर्मा ने झाबुआ जिले के बारे मैं बताते हुए पर्याप्त जल संसाधन उपलब्ध होने के बारे में बताया कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए हर घर में एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे जिसमें वर्षा का पानी भी जमीनी भूतल में जाकर उस उस जगह का जलस्तर अत्यधिक बढ़ाया जा सकता है जिससे हमें आने वाले वर्षों में वह आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा व जल के सभी स्रोतों के बारे में पता चल सके. डॉक्टर शर्मा ने कृषि में उपयोग होने वाले जल व घरों में उपयोग होने वाले जल के बारे में सारे समीकरण अपने प्रेजेंटेशन में विस्तृत जानकारी के रूप में बताएं जिससे हमें अपने जीवन में जल के उपयोग का लाभ मिल सके 

कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्योगपति विनोद बाफना, जयंत सिंगल, महेंद्र गुप्ता, वह वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी, निलेश भानपूरिया, फारूक शेरानी रहीम शेरानी भूपेंद्र मंडलिया, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए वह साथ ही जल के स्त्रोत को बढ़ाने व नए उपाय देखकर जनहित को लाभ मिल सके ऐसी तकनीकों का उपयोग करने के अनूठी पहल की कार्यक्रम में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के कयूम खान, अनिल मूनट पंकज राका, मांगीलाल नायक, मुख्य प्राणी सेवार्थ धर्मेंद्र गुजराती, आदि समाज जन मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News