पैदल यात्री संघ चोटिला धाम पद यात्रा पर रवाना
झाबुआ/कल्याणपुरा (अली असगर बोहरा) - समाज पैदल यात्री संघ कल्याणपुरा के पद यात्रा जो कि गुजरात के चोटिला धाम करीब 400 कि. मी की है यह करीब 10 दिनों तक चलती है यहाँ से जो पदयात्री जाते है वो लोग माँ चामुण्डा के दरबार मे पहुचकर माँ की आराधना दर्शन कर के पुरी करते है पिछले कई वर्षों से चल रही है 2009 से प्रारम्भ इस पदयात्रा में प्रतिवर्ष भादवा महीने में परवलिया, कल्याणपुरा, अगराल लोग आते है आज करीब 15 श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा की शुरुवात की है कल्याणपुरा के जिला पंचायत वार्ड के सदस्य मेगजी अमलियार ने अपने ग्रहग्राम नरवालिया में सभी का स्नेह पूर्वक स्वागत किया एवंसभी की पदयात्रा निर्विघ्न संपन्न हो ऐसी मनोकामना की उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया सभी यात्रियों के जरूरत का सामान खाने पीने की व्यवस्था आदि के लिये एक वाहन भी इनके साथ चलता रहता है यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम के लिये यह लोग किसी भी मंदिर या धर्मशाला में आश्रय लेते है।
Tags
jhabua