शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यकृम का हुआ आयोजन | Shashkiy Prathmik vidhyalay main fit india karyakram ka hua ayojan

शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यकृम का हुआ आयोजन

शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यकृम का हुआ आयोजन
प्राथमिक विद्यालय बगदून के बच्चे प्रस्तुति देते हुए

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर 3 स्थित बगदून शासकीय विद्यालय मैं शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगदून में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यकृम के तहत कल सर्वप्रथम सभी बच्चों को विद्यालय प्रांगण में कतार बद्ध खड़ा कर फिट रहने हेतु शपथ दिलवाई गई। उसके पश्चात रेडियो द्वारा सीधा प्रसारण हुआ उसे सुनाया गया प्रसारण के पश्चात बच्चों को इनडोर गेम आउटडोर गेम खिलवाए गए। जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। 

बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया एवं श्रेष्ट प्रस्तुति देने वाले बच्चों को विद्यालय की शिक्षिका ममता यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम सरिता जैन के निर्देशन में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने आपको फिट रखने का वचन दिया।कार्यकृम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधान नारायण शास्त्री द्वारा सभी को बताया गया कि हमें जीवन में व्यायाम योग खेलकूद आदि खेलते रहना चाहिए एवं अपने शरीर को फिट रखना चाहिए  जिस प्रकार आज शासन ने फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया उससे प्रेरणा लेकर हमें प्रतिदिन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कार्य करना चाहिए जिससे हमें किसी प्रकार की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post