संतो के साथ मोनी बाबा ने आश्रम में किया वृक्षारोपण | Santo ke sath moni baba ne ashram main kiya vraksharopan

संतो के साथ मोनी बाबा ने आश्रम में किया वृक्षारोपण

संतो के साथ मोनी बाबा ने आश्रम में किया वृक्षारोपण

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर के निजी कालेज  के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं  इग्नू के विद्यार्थियों ने मोनी बाबा आश्रम पीपल्दा गढ़ी के परिसर में  विप्रो एवं संतों के साथ मिलकर  वृक्षारोपण कार्यक्रम किया आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रकृति का पूजन किया साथ ही शिव पूजन व नर्मदा पूजन भी  किया तत्पश्चात उन्होंने परिसर में प्रकृति पौधे लगाने का शुभ कार्य किया इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित थे आयोजन मैं महामंडलेश्वर नरसिंह दास महाराज   मंहत जीवन दास आचार्य श्री त्रिपाठी  व अन्य  विप्रो द्वारा प्रकृति पूजन कराया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी योगेश पटेल काशीराम धनगर अमित वर्मा देवेंद्र पवार सहित समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया उक्त आयोजन प्रधानमंत्री  की एक वृक्ष एक विद्यार्थी योजना के अंतर्गत इग्नू के समस्त विद्यार्थियों   की महत्वपूर्ण भूमिका रही महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज ने प्रकृति एवं वृक्ष लगाने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया

Post a Comment

Previous Post Next Post