सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन | Sevanivratti hone pr vidai samaroh ka hua ayojan

सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

पेटलावद (मनीष कुमट) - कन्या प्राथमिक विद्यालय रायपुरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री शशिकांत जी शर्मा की सेवानिवर्त्त विदाई समारोह का आयोजन किया। श्री शर्मा जी 1987 से सतत रायपुरिया में शिक्षण कार्य कर रहै थे । 10 वर्ष तक आपने जनशिक्षक के रूप में भी सायकल से पूरे संकुल के सभी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया। आज श्री शर्मा जी का भव्य विदाई सामारोह शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय रायपुरिया में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य श्री मोतीराम मालवीय शा उ मा वि रायपुरिया, अध्यक्षता श्री लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार प्रधान पाठक , जन शिक्षक श्री रविन्द्र जी नागर, प्रभारी श्री खुशाल सिंह जी चौहान आदि ने शर्मा जी को शाल श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी एवं आपके स्वस्थ एवं कुशल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत जी शुक्ला ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री गोपाल जी पुरोहित द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में श्री मुकेश जी पाटीदार, श्री राजेन्द्र जी पाटीदार,श्री संतोष जी मूथा, श्री देवेंद्र जी भट्ट, देवेंद्र जी चौहान, श्री मोहनलाल जी पाटिदार,पूनमचंद जी पाटीदार, श्री खेलसिंह जी डामोर, श्री मोहनसिंह जी डामर,श्री संतोष जी भूरिया, श्री दयानंद जी बैरागी,श्री सुनील जी पटवा,श्री हनीफ जी मंसूरी, श्री बाबूभाई गुर्जर  आदि ने बधाई दी।राजेन्द्र पाटीदार, संतोष मुथा, मुकेश पाटीदार।

Post a Comment

Previous Post Next Post